बसंत पंचमी के दिन होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
- • राजदरबार नरेन्द्रनगर में होगा समारोह प्रात:10.30 बजे से शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गोपेश्वर :विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 10 फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्र नगर में तय की जायेगी।
टिहरी राज दरबार में परंपरागत रूप से बसंत पंचमी पर प्रात: साढ़े दस बजे से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु टिहरी महाराजा सहित श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों, वेदपाठियों, राज पुरोहितों एवं डिमरी पंचायत की उपस्थिति में समारोह शुरू हो जायेगा। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन की विधिवत घोषणा की जायेगी।
इसी दिन डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा (तेल कलश) लेकर राजदरबार पहुंचेंगे। एवं गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी तय हो जायेगी इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भी मौजूद रहेंगे। समारोह के लिए मंदिर समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।