CAPITAL

तीन पुलिस उपाधीक्षक सहित 10 अधीक्षक इधर से उधर

  • प्रदीप राय को एसपी कोटद्वार तो परीक्षित कुमार उप सेना नायक 46 वीं पीएसी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : प्रदेश में मंगलवार को उत्तराखंड गृह विभाग ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों सहित 10 अपर पुलिस अधीक्षकों  के तबादले कर दिए हैं।  पुलिस उपधीक्षकों में एसपी चमोली तृप्ति भट्ट को सेना नायक एसडीआरएफ बनाया गया है जबकि मंजू नाथ टीसी एसपी चमोली का एसपी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं रचिता जुयाल एसपी ट्रैफिक व क्राइम नैनीताल का दायित्व दिया गया है। 
जबकि 10  अधिकारियों में श्वेता चौबे को देहरादून एसपी सिटी की जिम्मेदारी दी गयी है।  वहीं प्रमेंद्र डोभाल को  देहरादून के एसपी ग्रामीण बनाया गया है जबकि सरिता डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक सीआइडी सेक्टर देहरादून का दायित्व दिया गया है। 
वहीं काफी समय से देहरादून में जमे प्रदीप राय को एसपी कोटद्वार बनाया गया है। वहीं  तेज़तर्रार अधिकारी नवनीत सिंह भुल्लर को दी गई एसपी ग्रामीण हरिद्वार की जिम्मेदारी दे दी गयी है। जबकि मणिकांत मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक         (क्षेत्रीय) देहरादून का कार्यभार दिया गया है।  
वहीं हरीश वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सीआइडी सेक्टर हलद्वानी जबकि विवादों से छुटकारा पाने वाले परीक्षित कुमार को उप सेना नायक 46 वीं पीएसी यूएस नगर भेजा गया है। वहीं मनोज कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी हरिद्वार  और प्रकाश चन्द्र आर्य एसपी ट्रैफिक देहरादूनकी जिम्मेदारी दी गयी है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »