जीएसटी कलेक्शन में सुस्त रफ्तार अधिकारियों पर पड़ेगी मार
- टैक्स विभाग में खराब परफॉरमेंस वाले 3 सेक्टर को चुनने की तैयारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड राज्य कर विभाग में जीएसटी कलेक्शन को लेकर धीमी रफ्तार रखने वालों को चिन्हित करने की तैयारी की जा रही है। जबकि खबर सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने इसका जोरदार विरोध करने का भी एलान कर दिया है।
जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक के बाद कई वस्तुओं की टैक्स दर को कम करने का निर्णय लिया गया है । तो जीएसटी लागू होने के बाद नुकसान झेल रहे उत्तराखंड में जीएसटी कलेक्शन बड़ी चुनौती बन गया है। शायद यही कारण है कि अब राज्य टैक्स विभाग में खराब परफॉरमेंस वाले 3 सेक्टर को चुनने की तैयारी की जा रही है।
खास बात यह है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को लगते ही अधिकारियों ने ऐसा होने पर हड़ताल और कार्य बहिष्कार तक की धमकी दे रही है। वाणिज्यकर सेवा संघ ने भी इस मामले पर जानकारी होने और इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही।