PAURI GARHWAL

लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग एवं तीन पुल का किया शिलान्यास

कोटद्वार में ऐतिहासिक कार्य कर इतिहास के पन्नों में होगा अंकित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कोटद्वार : सूबे के वन एवं पर्यावरण, श्रम एवं सेवायोजन,कौशल विकास एवं आयुष व आयुष शिक्षा, काबीना मंत्री डॉ.हरक सिह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार विधानसभा के अन्तर्गत लागत 995.71लाख की 11 किलोमीटर लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग एवं तीन पुल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर लालढांग विधायक स्वामी यतीश्वतानंद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी दीप्ति रावत व अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भी प्रतिभाग किया।

मंत्री डाॅ.रावत सभा को संबोधित करते समय सड़क की स्वीकृति में आये अनचढ़ पर आपबीती सुनाते हुए रो पडे़। विधायक नहीं कोटद्वार में ऐतिहासिक कार्य कर इतिहास के पन्नों में नाम लिखना चाहता हुॅ। कोटद्वार के लिए यह तीन दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा। सरकार, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं सांसद मे.ज. भुवन चन्द्र खण्डूडी को बधाई दी। वही विजय दिवस को याद कर वीर सेनिकों को नमन करते हुए उनके परिजनों को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से सास्कृतिक प्रस्तुती दी। जबकि बाबर क्षेत्र में गैस एजेन्सी की बन्द होने की शिकायत पर उन्होने कहा कि गैस ऐजेन्सी किसी भी रूप में बंद नही होगा। कोटद्वार में सामाजिक कार्य करने वाले एनजीओ के सदस्यों को भी सम्मानित किया।

सभा को संबोधित करते हुए वन मंत्री डाॅ. हरक सिह रावत ने कहा कि राजा भरत की जन्मभूमि कोटद्वार को विकास की ऊचाई तक ले जायेगें। कोटद्वार में मेरा तीन दिन स्वर्णीम इतिहास में याद रहेगा। जहां 15 दिसम्बर को पार्क एवं रिजोर्ट का शुभारंभ किया। आज गढवाल मण्डल से गढवाल मण्डल आने के लिए हरिद्वार जनपद पौडी जनपद लालढांग विधान सभा, कोटद्वार विधानसभा के मिलन का समय साक्ष्य के रूप में ऐतिहासिक कार्य है। जबकि 17 दिसम्बर को कण्वाश्रम में सौन्दर्यकरण की ऐतिहासिक कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होने कहा कि सड़क बनने से सिद्धबली बाबा की धरती से गंगा की धरती मिल गई है। खो नदी का संगम गंगा से हो गया है। औद्योगिकरण सहित पर्यटन एवं क्षेत्र के मूल्य को बढावा निश्चित रूप से मिलेगा। सडक निर्माण से हरिद्वार की दूरी करीब 48 किमी होगा। उन्होने कहा कि जीओ के तहत शिलान्यास पर वे कार्य नही करते बल्कि टेण्डर, कार्यदायी संस्था नामित कर कार्य शुभारंभ करते समय शिलान्यास करते है। कहा कि इससे आम जनमानस की विश्वास बनी रहती है। यह 11 किमी सड़क स्वीकृत पिछले वर्ष ही कर दी थी। कहा कि सड़क पर तीनों पुल पर कार्य शुरू हो गया है। सड़क का अनुबंध कर लालढांग की तरफ से डामरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। लोनिवि वन विभाग के उन समस्त कर्मी को धन्यवाद दिया जिन्होने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में सड़क के लिए कार्य किये।

लालढांग विधायक स्वामी यतानन्द ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि काबिना मंत्री जो कहते है उसे हर हाल में करके दिखाते है। कहा कि डा0 हरक सिह रावत जैसा नेता ही इस कार्य को कर सकते थे। सडक बनने से यूपी से गुजरने से निजात एवं सुविधा मिलेगा। कहा कि वे उसी मार्ग से होकर हरिद्वार से आये है। तीनों पुल पर कार्य चल रहा है। जल्दी ही इस मार्ग का आमजनमानस को लाभ मिलेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ने कहा कि कोटद्वार को जोडने वाली सड़क लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग एवं सेतु निमार्ण की कार्य शुभारंभ एवं शिलान्यास पर उपस्थित सभा को बधाई दी। कहा कि आज एक बहुत बडा सपना पूरा हुआ है। उन्होने कहा कि सांसद मे.ज.भुवनचन्द्र खण्डूडी की प्रेरणा पर काबिना मंत्री ने यहां से चुनाव लडकर यहां की मांग को आत्मसात कर ऐतिहासिक कार्य कर रहे है।

इस अवसर पर  डीएल लखेडा, गायत्री भट्ट, रीतू चमोली, प्रकाश सिह,जगत सिह, ओएसडी विनोद रावत, प्रभागीय वनाधिकारी लैन्सडोन वैभव सिह, अ.अ.निर्भय सिह सहित आमजनमानस,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »