POLITICS
एक्सक्लूसिव- भाजपाई जांच के दायरे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
- अध्यक्ष की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष
- अनुशासनहीनता करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा : धन सिंह रावत
- दोनों ने ही किया नोकझोंक की खबरों का खंडन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का घेराव मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले में देर रात तक प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, संजय कुमार और मदन कौशिक ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर बात की। सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पर हुए घटनाक्रम पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भी बात कर जवाब मांगा गया।
वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अध्यक्ष की गरिमा को एक बार नहीं दो-दो बार तार -तार किये जाने का प्रयास किया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है इससे पहले निकाय चुनाव को लेकर टिकट वितरण के लिए भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में प्रेमचंद अग्रवाल अचानक पहुँच गए थे वहीं अब उनपर बीते दिन जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से नींक-झोंक का मामला अब सुर्ख़ियों में है। पार्टी के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष को इस तरह से खुद ही सामने आने से परहेज करना चाहिए था।
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के ही प्रदेश अध्यक्ष का घेराव करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोलीग्रांट बुलाया था, मामले में खुद अजय भट्ट ने भी प्रेमचंद अग्रवाल को ये बात कही है कि कैसे कार्यकर्ताओं को मेरे जोलीग्रांट होने की जानकारी हुई जबकि उनका इस तरह को कोई कार्यक्रम जारी ही नही किया गया था।
वहीँ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक की खबरों के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के घर जा पहुंचे। खबर है कि इस दौरान अजय भट्ट का घेराव करने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बात हुई। हालाकिं दोनों ने ही नोकझोंक की खबरों का खंडन किया और इसे शिष्टाचार भेंट बताया लेकिन खबर है कि बंद कमरे में अजय भट्ट ने जहां कार्यकर्ताओं के व्यवहार पर नाराजगी जताई है वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सफाई पेश की है।साथ ही खबर ये भी है कि प्रेमचंद अग्रवाल से जोलीग्रांट में हुए घटनाक्रम में उनकी भूमिका को लेकर भी जानकारी ली गयी है ।
वहीं सूत्रों की खबर है कि घेराव करने वाली कई महिला कार्यकर्ताओं सहित अन्य को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है और जल्द ही इनपर कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीँ मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता और रही मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जानी चाहिए जो पार्टी और संगठन से अपने को ऊपर समझने लगे हैं।
निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हो रहे घमासान पर अब पार्टी के नेता ही दूसरे नेताओं का घेराव करने लगे हैं इस मामले को देखकर तो कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है बहरहाल पार्टी भी फिर से ऐसे विरोध न हों इसके लिए कठोर कार्रवाई करने का मन बना रही है।