ELECTION
लो अब कांग्रेस भवन में हुई थप्पड़बाजी की घटना
- पदों की गरिमा को यहाँ भी छलनी किया जा रहा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : निकाय चुनाव को लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक दलों का अनुशासन तार-तार हो रहा है। सोमवार को कांग्रेस भवन में जो कुछ हुआ उससे तो यह साफ़ है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक -ठाक नहीं चल रहा है। पदों की गरिमा को यहाँ भी छलनी किया जा रहा है।
सोमवार को कांग्रेस भवन का नज़ारा कुछ बदला -बदला सा रहा यहां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष ताबी कमर खान को अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के समर्थक मानवेन्द्र ने जब थप्पड़ मारा तो इसके बाद घंटों से कांग्रेस भवन में हंगामा बरपा हुआ है।
हंगामे के बाद पुलिस भी पहुंची कांग्रेस भवन पहुंची तो अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा मेरे साथ भी मारपीट की कोशिश हुई है। जबकि वे कांग्रेस के पुराने कार्यकर्त्ता हैं। किसी ने उनके सम्मान की रक्षा नहीं की।
वहीं कांग्रेस में बढ़ती अनुशासन हीनता पर अध्यक्ष प्रीतम सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नही हुई तो मेरा अध्यक्ष रहने का नही कोई फायदा नहीं है।
देखिये क्या हुआ कांग्रेस भवन में आज ………