RUDRAPRAYAG

DM को छात्रों ने विद्यालय में फैली समस्याओं से कराया रूबरू

  • -डीएम ने किया राइंका जवाड़ी का औचक निरीक्षण
  • -285 छात्रों में से 78 छात्र पाये गये अनुपस्थित

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राजकीय इन्टर कालेज जवाड़ी में पहुंचकर सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय में कुल 285 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है, जिसमें से 207 छात्र-छात्रायें उपस्थित तथा 78 अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में 24 अध्यापक कार्यरत हैं जिसमे से दो अध्यापक गेस्ट अध्यापक के रूप में कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय भवन की स्थिति जीर्णशीर्ण है तथा विद्यालय भवन का फर्श खस्ताहालत में है, जिससे छात्र-छात्राओं को बैठने में असुविधा हो रही है।

जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर विद्यालय की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें कक्षा 12वीं की कुमारी कंचन ने बताया कि विद्यालय में भवन की कमी, पानी की समस्या, शौचालय की कमी के बारे में जिलाधिकारी के समक्ष रखी। साथ ही जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्यालय में कम्प्यूटरों की कमी है जो कम्प्यूटर है वह बहुत पुराने है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आपके अन्दर किसी कार्य करने की चाहत हो तो मंजिल आपको अपने-आप प्राप्त हो जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत और लगन होनी चाहिए, जिससे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अभी से अपने भविष्य के प्रति गम्भीर हो जांए। अपने मन में निश्चय करें मुझे किस क्षेत्र में जाना है और उस लक्ष्य को तय करें। कहा कि मंजिल पाने के लिए अपने अन्दर एक जूनून होना चाहिए, जिसके बाद रास्ते खुद ही बन जाते हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्यासू जवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक के कक्ष में जाकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की। जिसमें सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। विद्यालय में दो अध्यापिकायें कार्यरत एवं 30 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं।

जिलाधिकारी ने कक्षा चार एवं पांच में जाकर बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर गणित के महत्तम समापवर्त्तक, लघुत्तम समापवर्त्तक व अंग्रेजी तथा कक्षा एक, दो एवं तीन के छात्रां को जोड़, घटना, पहाडे़, संख्या को शब्दों में लिखना आदि सवाल बच्चो से पूछे। जिसका उत्तर बच्चों ने बखूबी से दिया। कक्षा चार एवं पांच के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेजी में जिलाधिकारी को अपना परिचय दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका द्वारा स्कूल में पानी की समस्या, चार दीवारी तथा क्षतिग्रस्त स्कूल के भवन के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय उत्यासू जवाड़ी के शिक्षा के स्तर में पाया कि सरकारी विद्यालय ने निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने सीआरसी समन्वयक जगमोहन बुटोला को निर्देश दिये कि विद्यालय में अध्यापिकाओं द्वारा जब बच्चों को पढ़ाया जाता है तो उनकी एक वीडियो बनाकर ऐप में डालें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में मिड-डे-मिल के लिए प्रधानाध्यापिका को दो हजार रूपयें दिये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रमिला भण्डारी, सहायक अध्यापिका शिखा रावत उपस्थित थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने आगंनवाडी केन्द्र उत्यासू जवाडी के निरीक्षण के दौरान पाया कि 11 बच्चे आंगनवाड़ी में पंजीकृत है। गर्भवती महिलाओ व बच्चां को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी ली। आंगनवाड़ी केन्द्र उत्यासू जवाड़ी में रूवेला टीकाकरण का कार्य चल रहा था। इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकत्री बसन्ती देवी, सहायक कार्यकत्री मायेश्वरी देवी उपस्थित थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »