भाजपा निकाय प्रत्याशियों पर लगाएगी मुहर, चुनाव समिति लेगी निर्णय

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के दिग्गज आज मंथन करेंगे। बीजेपी मुख्यालय में शाम 5 बजे चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, चारो पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सभी प्रदेश महामंत्री, मंत्री प्रकाश पन्त, मदन कौशिक बैठक में शामिल होंगे। बैठक में सभी निकायों में टिकट के दावेदारों में से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। दरअसल अधिसूचना जारी होने के बाद से ही दावेदारों का हुजूम पार्टी कार्यालय समेत अपने करीबी नेताओं की चौखट तक पहुंचने लगा है….स्थानीय स्तर के चुनाव होने के बावजूद टिकटों के सैटिंग का खेल जारी है…कुछ कार्यकर्ता फॉर्म भरकर खुद को टिकट मिलने के आस लगाए हुए हैं तो कुछ अपने आकाओं की पहुंच का इस्तेमाल टिकट पाने के लिए कर रहे हैं।
खबर है कि आज देर रात तक कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा सकते हैं ऐसा नही हो पाया तो कल दोपहर तक नाम घोषित होने की संभावना है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने संकेत दिए हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओ के अलावा पार्टी के नेताओं के परिजनों को भी टिकट दिया जा सकता है। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी परिवारवाद से दूर रहती है।
नगर निकायों में आरक्षण की स्थिति
नगर निगम आरक्षण
अनारक्षित – देहरादून, हल्द्वानी नगर निगम सीट
महिला- ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार नगर निगम सीट
पिछड़ी जाति- काशीपुर नगर निगम सीट
अनुसूचित जाति – रुद्रपुर नगर निगम सीट
नगर पालिका आरक्षण
अनारक्षित – मसूरी, हरबर्टपुर, लक्सर, मंगलौर, देवप्रयाग, मुनिकीरेती (ढालवाला), शिवालिक नगर, उत्तरकाशी, जोशीमठ, नरेंद्रनगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, टनकपुर, चम्पावत, अल्मोड़ा, भवाली, बागेश्वर, नैनीताल, जसपुर, सितारगंज
महिला – डीडीहाट, दुगड्डा, बड़कोट, गौचर, कर्णप्रयाग, चम्बा, रुद्रप्रयाग, महुआखेड़ा गंज
पिछड़ी जाति – गदरपुर, रामनगर, डोईवाला,
पि.जा.महिला – चिन्यालीसौड़, टिहरी
अनुसूचित जाति – चमोली, गोपेश्वर, किच्छा,
अ.जा.महिला – धारचूला, रानीखेत-चिनियनौला
नगर पंचायत आरक्षण
अनारक्षित – झबरेड़ा, लंढौरा, पोखरी, गैरसैंण, घनसाली, ऊखीमठ, स्वर्गाश्रम-जौंक, गंगोलीहाट, बेरीनाग, लोहाघाट, द्वाराहाट, भीमताल, सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा, दिनेशपुर, शक्तिगढ़, कालाढूंगी, कपकोट
महिला – लंबगांव, गजा, चमियाला, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, सतपुली, बनबसा, गूलरभोज
पिछड़ी जाति – पुरोला, पिरान कलियर, नौगांव,
पि.जा.महिला – नंदप्रयाग, भिकियासैंड
अनुसूचित जाति – भगवानपुर, लालकुआं, पीपलकोटी
अ.जा.महिला- थराली, कीर्तिनगर