अमर सिंह ने की मोदी की तारीफ तो सपा पर किए करारे प्रहार
- मोदी ने एक देश, एक ध्वज और एक कानून के दिशा में उठाये कदम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार : सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि अलाउद्दीन खिलजी, तैमूर और नादिरशाह की विचारधारा रखने वाले वाले लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। तीन तलाक को लेकर बने कानून पर उन्होंने कहा कि यह एक देश, एक ध्वज और एक कानून के दिशा में उठाया गया कदम है। इतना ही नहीं उन्होंने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ में कसीदे पढ़े तो वहीं समाजवादी पार्टी पर करारे प्रहार किए ।
हरिद्वार में कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगों को उनका नवरात्र में उनका भंडारा लगाना और विंध्याचल मंदिर में गोशाला का संचालन पसंद नहीं था। इसलिए पार्टी में उनके खिलाफ षडयंत्र रचे गए।
इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के विरोध पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का गहरा रिश्ता है। भगवान गणेश के पिता भगवान शिव की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों का विरोध परंपरा, दर्शन और संस्कृति के भी खिलाफ है।
प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठ महिलाओं को उचित सम्मान दिलाया और साबित किया कि सही मायनों में नारी शक्ति है, भोग्या नहीं। इस दौरान अमर सिंह ने श्री जगतगुरू आश्रम पहुंचकर जगतगुरु राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया।