RUDRAPRAYAG

श्रावण का पहला सोमवार और सुनसान पड़ा बाबा का दरबार

  • -केदारनाथ में दो दिनों से हो रही है बारिश
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण बाबा केदार के दरबार में भक्तों का अभाव बना हुआ है। दूर-दूर तक केदारनाथ धाम में भक्त नहीं दिखाई दे रहे हैं। श्रावण माह का पहला सोमवार होने के बावजूद भी बाबा के दरबार में भक्तों की कमी महसूस हो रही है। वहीं दूसरी ओर शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, प्रसिद्ध कोटेश्वर गुफा, रूद्रनाथ मंदिर और रूद्र महादेव में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। कोटेश्वर में नदी अलकनंदा नदी का जल स्तर उफान पर होने के कारण भक्तों को गंगा जल भरने से वंचित रहना पड़ा। 
पहाड़ में श्रावण माह का विधिवत आगाज हो गया है। सोमवार से शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है, लेकिन भगवान शिव के धाम केदारनाथ में भक्तों का अभाव बना हुआ है। बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। बारिश और भूस्खलन के कारण बाबा के भक्त केदारनाथ में नहीं पहुंच पा रहे हैं। केदारनाथ धाम में जमकर बारिश हो रही है। जिस कारण यात्री केदारनाथ जाने में कतरा रहे हैं। 
केदारनाथ धाम में भक्तों की कमी से स्थानीय लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो गया है। दो दिनों से केदारनाथ में लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रूक-रूककर चल रही है। मुश्किल से एक दिन में सौ से दौ यात्री ही केदारनाथ पहुंच पा रहे हैं। यात्री भी एक ही दिन में केदारनाथ में आना-जाना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। कोटेश्वर में अलकनंदा नदी उफान पर आ गई थी। जिसके बाद यहां पर सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये गये। फायर, पुलिस, जल पुलिस के जवान यहां भक्तों की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये। सुरक्षा के बीच भक्तों ने भगवान कोटेश्वर का जलाभिषेक किया। सुबह के समय अलकनंदा नदी का जल स्तर इतना था कि नदी का पानी गुफा के अंदर तक प्रवेश कर रहा था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »