NANITAL
बिना सड़कों के विकास सम्भव नहींः सांसद कोश्यारी

भीमताल/नैनीताल। हर आदमी के घर तक विकास की किरण पहुॅचाने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले उसके गांव व उसके घर तक आवागमन के लिए सडक जैसी सुविधा पहुचायें। सडक पर्वतीय क्षेत्रों की जीवन रेखा है बिना सड़को के विकास सम्भव नही है। यह विचार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिह कोश्यारी ने सोमवार को विकास भवन सभागार मे आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक मे दिये।
उन्होने कहा सभी को समन्वय स्थापित करते हुये विकास कार्यो को गति देनी होगी एवं विकास कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये समय पर कार्यपूर्ण किये जायें, साथ ही जनपद में अविद्युतीयकृत तोकों को विद्युतीकरण के साथ ही झूलते तारों को ठीक करें। उन्होने कहा उज्जवला गैस योजना भारत सरकार की महत्वांकाक्षी योजना है। जिसका प्रमुख लक्ष्य अत्यन्त गरीब व निर्धन परिवारो को निशुल्क गैस कनैक्शन प्राप्त कराना है। इसलिए अधिकारी शिविर लगाकर पात्र गरीब निर्धन परिवारों को निशुल्क उज्जवला गैस कनैक्शन देना सुनिश्चित करें। इस योजना के कोई भी पात्र लोग वंचित नही रहने चाहिए। उन्होने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर पात्र लोगो के चयन की भी कार्यवाही की जाए।
श्री कोश्यारी ने अधिकारियों से कहा कि जिले का कोई भी आंगनबाडी केन्द्र तथा विद्यालय पेयजल एवं विद्युत, शौचालय आदि से वंचित नही रहना चाहिए। इनकी व्यवस्था युद्ध स्तर पर करायी जाए मुख्य विकास अधिकारी इन व्यवस्थाओ का व्यक्तिगत तौर पर मुल्यांकन करें। श्री कोश्यारी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की समीक्षा में बिजली महकमे के अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2019 तक प्रत्येक घर में विद्युत पहुचनी है, लिहाजा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लोगो को विद्युत कनैक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को तत्परता से लाभ दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गरीब लोगो को आवास दिये जाने की भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए आवासहीन एवं भूमिहीन लोगो के अलावा किराये के रूप मे रह रहे गरीब लाभार्थियों को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होने केन्द्रपोषित योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, दीनदयाल अन्तोदय, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय सहायता कार्यक्रम, आईडब्लूएमपी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री कृषि योजना डिजिटल भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिड डे मील, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व समाज कल्याण द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की।
श्री कोश्यारी ने कहा कि केन्द्र पोषित योजना कार्यों की सूचना जनप्रतिनिधियों को अवश्य दें, तथा उनके सुझाव लेते हुए निरीक्षण आदि करवायें। उन्होने कहा कि योजनाओ के अन्तर्गत स्थायी कार्य किये जाये। कार्यो में गुणवत्ता व समयबद्धता पर अधिकारी अवश्य ध्यान देें। उन्होनें कहा कि अधिकारी क्षेत्रों में जाकर कार्यों का औचक निरीक्षण करें, ताकि कार्यों में वांछित प्रगति लायी जा सके। उन्होने कहा कि सडक की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सडकें अधिक समय तक चले। अधिकारी योजनाओ के अन्तर्गत ऐसे कार्य चयनित करें जो एक वर्ष के अन्दर पूर्ण हांें जो धरातल पर दिखायी दें व जनता को त्वरित लाभ मिल सके। उन्होने मेरा गांव मेरी सडक योजना के अन्तर्गत कार्यो मे तेजी लाकर गांवो को मुख्यमार्गो से जोडने के निर्देश दिये। श्री कोश्यारी ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में दैवीय आपदा व भूस्खलन की घटनायें बढेंगी। भूस्खलन से मुख्य मार्गो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग भी अवरूद्ध हांेगे। ऐसे में लोक निर्माण व अन्य विभागों को
आपसी समन्वय कर अवरूद्ध मार्गो को तुरंत खोलना होगा। बरसात के दिनों में पेयजल आपूर्ति बहाल रखने के लिये जलसंस्थान पूरी तत्परता से कार्य करे। सांसद श्री कोश्यारी ने कहा कि गरीबी उन्मूलन में अन्त्योदय योजना बहुत ही जनपयोगी है। गरीबों को अन्त्योदय योजना से जोड़ते हुये उनके समग्र आर्थिक विकास के लिये कृषि, उद्यान, पशुपालन, बालविकास महकमों को संयुक्त कार्य रणनीति से कार्य करना चाहिये। बेठक में अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद ने अधिकारियों से कहा कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुॅचाने के लिये क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से दो तरफा संवाद कायम करते हुये योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक में विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सिंचाई विभाग की नहरों एवं गूलों की सफाई व मरम्मत का कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जाय। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधायें बढ़ेंगी वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। श्री भगत ने काठगोदाम भ्दयूनी मोटर मार्ग के निर्माण पर सुस्त कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि यह मोटर मार्ग अत्यन्त महत्वपूर्ण है अतः संबंधित विभाग अपनी प्राथमिकता में शामिल करते हुये इस मार्ग का निर्माण कार्य तत्काल पूरा करें। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र में सड़कों के किनारे काफी अतिक्रमण हैं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायं साथ ही उज्जवला एवं सौभाग्य योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिये जाने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाय। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि ओखलकाण्डा के दूरस्थ ल्वाड़डोबागोनियांधार क्षेत्र में दो माह पूर्व बीएसएनएल का टावर लगाये जाने हेतु शिलान्यास किया जा चुका है बावजूद इसके कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। श्री कैड़ा ने मनरेगा के माध्यम से संचालित कार्यो पर भी असंतोष व्यक्त किया।
बैठक में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन एवं क्रियांन्वयन पूर्ण तत्परता एवं निष्ठा के साथ जनपद में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम के अन्तर्गत जनपद के 6 विकास खण्डों के लिये 706.48 लाख की धनराशि से 6294 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये हैं। मनरेगा योजनान्तर्गत 253424 श्रम दिवस सृजित किये गये तथा 51408 जाॅब कार्ड बनाये गये तथा जून 2018 तक 9993 लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 85 स्वयं सहायता समूह के ऋण प्रार्थना पत्र बैंकों को वित्त पोषण के लिये प्रेषित किये गये हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर 72 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ज्योलीकोट में 193.95 लाख की धनराशि से कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना निदेशक बाल कृष्ण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, अपर लिाधिकारी हरबीर सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी तथा चतुर सिंह बोरा, शंकर कोरंगा, व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।