TEMPLES

तुंगनाथ की डोली आज होगी कैलाश को रवाना 

रुद्रप्रयाग । पंचकेदारों में शामिल भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली सोमवार को मार्कडेय मंदिर मक्कूमठ से कैलाश के लिए रवाना होगी। दो मई को मिथुन लग्न में आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोलने को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति एवं हक-हकूकधारियों की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बैशाखी पर्व पर मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि पंचाग गणना के अनुसार तय की गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार तीस अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली मक्कूमठ से प्रस्थान कर भूतनाथ मन्दिर मक्कू में रात्रि विश्राम करेंगी। एक मई को भगवान की उत्सव डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता पहुंचेगी और दो मई को मिथुन लग्न समय सुबह साढ़े दस बजे भगवान तुंगनाथ के कपाट आम भक्तो के लिए खोल दिए जाएंगे।

मंदिर के कपाट खोलने को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति एवं हक हकूकधारियों की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट दो मई को खोले जाएंगे। कपाट खोलने को लेकर मंदिर समिति तैयारियों में जुटी हुई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »