RUDRAPRAYAG

बाबा के दरबार को सजाने में जुटी मंदिर समिति की टीम 

  • बाबा की उत्सव डोली 26 अप्रैल को करेगी उखीमठ से प्रस्थान 
  • निर्माण कार्यों में तेजी दिखाएं अधिकारीः उत्पल  
  • स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश 
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम में मंदिर समिति की टीम व्यवस्थाओं को जुटाने में लगी हुई है। 26 अप्रैल को बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से प्रस्थान करेगी, जो विभिन्न पड़ावो से होते हुए 28 की शाम केदारनाथ पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल की सुबह बाबा के कपाट खोल दिये जायेंगे और आम श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर समिति की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धाम में व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। 
आपदा के बाद यह बाबा केदारनाथ की पांचवी यात्रा है, जिसको लेकर शासन-प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग भी तैयारियों में जुटे हुए है। प्रशासन जहां केदार धाम में निर्माण कार्यों को तेजी से करने में जुटा हुआ है, वहीं मंदिर समिति की एडवांस टीम मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण, रंग रौबन, विद्युत, पेयजल, मेडिकल, स्वागत कक्ष, प्रसाद-पूछताछ काउंटर, भंडारा स्थल को दुरूस्त करने में लगी है। इसके साथ ही स्थानीय लोग अपने प्रतिष्ठानों को सजाने में लगे हैं।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया कि ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान से पूर्व 25 अप्रैल को पंचकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भैरव पूजा एवं 26 अप्रैल को प्रातः दस बजे  उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। डोली रात्रि प्रवास फाटा में ही करेगी। 27 अप्रैल को उत्सव डोली फाटा से गौरीकुंड को प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम के बाद 28 को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। बताया कि 29 अप्रैल को प्रातः छः बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जायेंगे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार श्री केदारनाथ डोली यात्रा प्रभारी मंदिर सुपर वाइजर युद्धवीर सिंह पुष्पवाण रहेंगे। उन्होंने बताया कि कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण, रंग रौबन, विद्युत, पेयजल, मेडिकल, स्वागत कक्ष, प्रसाद-पूछताछ काउंटर, भंडारा स्थल को दुरस्त किया जा रहा है। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन हो, इसके लिए मंदिर समिति प्रयासरत है। बताया कि केदारनाथ में मंदिर समिति के अग्रिम दल द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस यात्रा काल में अधिक श्रद्धालुओं के केदारनाथ पहुंचने की संभावना है। मंदिर समिति यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर है। केदारनाथ में भोग मंडी का कार्य निर्माणाधीन है, इससे श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। बताया कि बाबा के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। 
  • मुख्यसचिव ने किया केदारनाथ धाम का पैदल निरीक्षण
वहीँ रविवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने मन्दिर परिसर, मन्दिर मार्ग, चबूतरे, सरस्वती नदी, ब्रहम वाटिका सहित अन्य स्थलों का पैदल निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने केदारनाथ में पाॅलीथीन के प्रयोेग पर पूर्णत प्रतिबन्धित करने की कार्यवाही अमल में लाने को कहा और कहा कि केदारनाथ में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए सुलभ इण्टरनेशनल को जगह चिन्हित कर आवश्यकतानुसार शौचालय निर्मित करने एवं जगह-जगह पर कूड़ा दान रखे जांय। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने डीडीएमए को मंदिर परिसर पर शीघ्र पत्थर लगाने, परिसर समतलीकरण करने, सुलभ इण्टरनेशनल को परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही जगह चिन्हित कर कूडादान रखने के निर्देश दिए, जिससे कूडा यत्र-तत्र न फैला रहे।
ब्रहम वाटिका के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने पुलिस कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने अपने नियमित कार्यों के साथ ही केदारनाथ में ईकोफै्रन्डली सौन्दर्यीकरण में योगदान दिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मुख्य सचिव को केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो की प्रगति की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर केदारनाथ में वीडियो काॅन्फ्रेंस आयोजित कर कार्यो की समीक्षा की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीएन मीना, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, एसडीएम गोपाल सिंह, सीवीओ डाॅ रमेश सिंह नितवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »