CRIME

पेट्रोलपंप मालिक ने बेटे संग नौकरानी से किया रेप, कोर्ट में किया सरेंडर

देहरादून :राजधानी के पॉश इलाके में रहने वाले  पेट्रोल पंप मालिक और उनके बेटे पर उनकी ही नौकरानी ने हवस का शिकार होने का मामला डालनवाला कोतवाली में दर्ज करवाया। पेट्रोल पंप मालिक अमरजीत सेठी और उसके बेटे कुनाल सेठी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया ,जहां से दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर कई दिन से आरोपियों की तलाश में थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ डालनवाला कोतवाली के कर्जन रोड पर रहने वाले पेट्रोल पंप मालिक अमरजीत सेठी और उसके बेटे कुनाल सेठी के खिलाफ उनकी नौकरानी ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने 164 के बयानों में भी दोनों को आरोपित किया था। इसी बीच दुराचार के मामले में सुलह कराने के नाम पर प्लेसमेंट एजेंसी मालिक समेत कई लोग सक्रिय हो गए। सूत्रों का कहना है कि सुलह के एवज में सेठी परिवार से करीब 12 लाख रुपये की रकम भी वसूली गई थी।लेकिन इसके बाद  समझौता इसलिए नहीं हो पाया कि पीड़िता की तरफ से भी कुछ बिचौलिए खड़े हो गए थे, जिन्होंने समझौते के नाम पर  मोटी रकम की मांग  कर डाली थी जिससे समझौता परवान नहीं चढ़ पाया। 
इधर इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया था। एक महिला अभी फरार बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने रेप के मामले में अमरजीत सेठी और उसके बेटे कुनाल के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करा लिए थे। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि शनिवार को बाप-बेटे ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »