CRIME
पेट्रोलपंप मालिक ने बेटे संग नौकरानी से किया रेप, कोर्ट में किया सरेंडर

देहरादून :राजधानी के पॉश इलाके में रहने वाले पेट्रोल पंप मालिक और उनके बेटे पर उनकी ही नौकरानी ने हवस का शिकार होने का मामला डालनवाला कोतवाली में दर्ज करवाया। पेट्रोल पंप मालिक अमरजीत सेठी और उसके बेटे कुनाल सेठी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया ,जहां से दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर कई दिन से आरोपियों की तलाश में थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ डालनवाला कोतवाली के कर्जन रोड पर रहने वाले पेट्रोल पंप मालिक अमरजीत सेठी और उसके बेटे कुनाल सेठी के खिलाफ उनकी नौकरानी ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने 164 के बयानों में भी दोनों को आरोपित किया था। इसी बीच दुराचार के मामले में सुलह कराने के नाम पर प्लेसमेंट एजेंसी मालिक समेत कई लोग सक्रिय हो गए। सूत्रों का कहना है कि सुलह के एवज में सेठी परिवार से करीब 12 लाख रुपये की रकम भी वसूली गई थी।लेकिन इसके बाद समझौता इसलिए नहीं हो पाया कि पीड़िता की तरफ से भी कुछ बिचौलिए खड़े हो गए थे, जिन्होंने समझौते के नाम पर मोटी रकम की मांग कर डाली थी जिससे समझौता परवान नहीं चढ़ पाया।