जोहार महोत्सव में संस्कृति और सभ्यता के रंग बिखरे

हल्द्वानी : सांस्कृतिक झांकी के साथ जोहार सांस्कृतिक एवं वैलफेयर सोसायटी का दो दिवसीय जोहार महोत्सव शुरू हो गया है। सांस्कृतिक झांकी के साथ इस महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव में शौका समाज की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की गर्इ। लोक गायन और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दो दिवसीय आठवां जोहार महोत्सव का शुभारंभ नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। इस दौरान सभी में एक अलग ही तरह की खुशी देखने को मिली। स्थानीय लोग लंबे समय से महोत्सव का इंतजार कर रहे थे।
महोत्सव में परंपरागत वाद्य यंत्रों और वेशभूषा के साथ बड़ी संख्या में शौका समाज के लोग सांस्कृतिक यात्रा में शामिल हुए। सायंकालीन सत्र में गायिका खुशी जोशी, जितेंद्र तोमक्याल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी गायिकी के जादू से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने 14वें वित्त के तहत मिली धनराशि से जोहार सामुदायिक मिलन केंद्र में किचन निर्माण और युवाओं के लिए टेबिल टेनिस और विलियर्ड्स टेबल के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। वहीं महोत्सव में कल्याण धारचूला सांस्कृतिक मंच, मां नैना ग्रुप खटीमा के कलाकारों ने छपेली नृत्य सहित अन्य लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर किया।