UTTARAKHAND

पेट्रोलियम पदार्थों ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड,अब तक 6 रुपये लीटर की बढ़ोत्तरी

इस समय पेट्रोल की दर तीन साल के अपने उच्चस्तर पर

देहरादून : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार जुलाई की शुरुआत से डीजल कीमतों में 3.67 रुपये लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस साल जुलाई से पेट्रोल के दाम 6 रुपये लीटर बढ़े हैं। इस समय पेट्रोल की दर तीन साल के अपने उच्चस्तर पर है। पेट्रोल कीमतों में प्रतिदिन मामूली संशोधन होता है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार जुलाई की शुरुआत से डीजल कीमतों में 3.67 रुपये लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय दिल्ली में डीजल 57.03 रुपये लीटर के अपने चार महीने के उच्चस्तर पर है। 16 जून को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 65.48 रुपये लीटर था जो 2 जुलाई को घटकर 63.06 रुपये रुपये लीटर पर आ गया। हालांकि उसके बाद से सिर्फ चार दिन छोड़कर प्रतिदिन पेट्रोल कीमतों बढ़ोतरी हुई है। इन चार मौकों पर पेट्रोल का दाम 2 से 9 पैसे लीटर घटा था।

इसी तरह डीजल का दाम 16 जून को 54.49 रुपये लीटर था। यह 2 जुलाई को 53.36 रुपये लीटर पर आ गया। उसके बाद से डीजल का दाम बढ़ रहा है। दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 69.04 रुपये प्रति लीटर है। यह अगस्त, 2014 के दूसरे पखवाड़े के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय पेट्रोल 70.33 रुपये लीटर है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने जून में महीने की पहली और 16 तारीख को कीमतों में संशोधन की 15 साल पुरानी परंपरा को छोड़ दिया था। 16 जून से कीमतों में प्रतिदिन मामूली बदलाव किया जाता है।

इस बीच सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग ने अपनी तीन वर्षीय कार्ययोजना में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में सुधार और 100 स्मार्ट सिटी में शहरी गैस वितरण प्रणाली की तरफदारी की है। आयोग ने सरकार को सुझाव दिया है कि 2019-20 तक लागू की जाने वाली इस कार्ययोजना के तहत उसे सभी परिवारों को बिजली, पेट्रोल, डीजल और गैस की प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस कार्ययोजना के तहत आयोग ने अर्थव्यवस्था, न्यायिक, नियामकी और सामाजिक क्षेत्रों में व्यापक सुधार का खाका पेश किया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »