एमबीबीएस प्रथम वर्ष छात्र के साथ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग
श्रीनगर : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र से रैगिंग हुई है। प्राथमिक जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद अब रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द कॉलेज प्रशासन रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फ्रेशर स्टूटेंड ने अगस्त को एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। ऑनलाइन दर्ज की गई इस शिकायत पर एंटी रैगिंग सेल ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से इस संदर्भ में जरूरी मांगी थी। प्राचार्य डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि इसी सिलसिले में सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इसमें छात्र ने अपना पक्ष रखा है।
प्राथमिक जांच में छात्र के साथ रैगिंग की बात सामने आई है। रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। दरअसल, अभी हॉस्टल के सीनियर छात्र छुट्टी पर हैं। उनके लौटते ही आरोपी छात्रों की पहचान कराई जाएगी। कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।