उत्तराखंड के नए DGP होंगे अनिल रतूड़ी
24 को संभालेंगे DGP का दायित्व
देहरादून : साफ़ सुथरी छवि और सरल व्यवहार के धनी 1987 बैच के आईपीएस अनिल रतूड़ी को उत्तराखंड का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। शासन से शुक्रवार शाम इसका आदेश जारी हो गया। 24 जुलाई को नए डीजीपी रतूड़ी चार्ज संभालेंगे। अनिल रतूड़ी अभी तक विजिलेंस के डीजी थे।
उत्तराखंड के डीजीपी एमए गणपति को केंद्र ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एडीजी पद पर तैनात किया है। इस संबंध में सप्ताह भर पहले ही केंद्र से उत्तराखंड शासन को पत्र आ चुका है।
हरिद्वार कांवड़ यात्रा के चलते एमए गणपति डीजीपी का चार्ज नहीं छोड़ पाए थे। कांवड़ यात्रा के समापन के साथ डीजीपी एमए गणपति की विदाई और नए डीजीपी की तैनाती का शुक्रवार शाम आदेश जारी हो गया।
1986 बैच के आईपीएस एमए गणपति ने पिछले साल 30 अप्रैल को उत्तराखंड के डीजीपी का कार्यभार संभाला था। सचिव विनोद शर्मा के आदेश के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अनिल रतूड़ी 24 जुलाई को एमए गणपति की जगह डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।