तीन कांवड़ियों की हरिद्वार और टिहरी में सड़क हादसों में मौत
देहरादून : हरिद्वार और टिहरी में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। टिहरी में बाइट रपटने से दो कांवड़ियों की मौत हुई, वहीं हरिद्वार में टैक्टर ट्राली से गिरकर एंक कांवड़िए ने जान गंवाई।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर कांवड़िए की मौत हो गई। कनखल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान ग्राम ऊना थाना झिंझाना शामली यूपी निवासी आशीष (15) पुत्र मांगेराम के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी ओर टिहरी में कंडीसौड़ से लगभग सात किमी चिन्यालीसौड़ की ओर उनियाल गांव के पास एक बुलेट सड़क पर रपट गई। इसमें 2 लोग सवार थे। इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों जल लेने गंगोत्री जा रहे थे। दोनों मेरठ के रहने हैं। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।