NATIONAL

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने वेंकैया नायडू, मोदी ने बैठाया उत्तर-दक्षिण का तालमेल

उपराष्ट्रपति का चुनाव पांच  अगस्‍त को होगा 

नयी दिल्ली :  भारतीय जनता पार्टीकी  संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में भाजपा नेताओं के बीच वेंकैया नायडू के नाम पर सहमति बनी। नायडू केंद्रीय मंत्र‍िमंडल में वरिष्‍ठ सदस्य तो हैं ही साथ ही वे और पार्टी में भी शीर्ष स्‍तर के नेता भी  हैं। दक्षिण के कई राज्‍यों में आगामी समय में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में दक्षिण से नायडू को उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाना उसी दिशा में लिया गया फैसला माना जा रहा है।

अमित शाह ने पत्रकारवार्ता  में कहा कि एनडीए के सभी दलों को विश्‍वास में लेने के बाद यह फैसला किया गया है। सोमवार को दिन भर बीजेपी के उम्‍मीदवार को लेकर अटकलों को बाजार गर्म रहा । केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के अलावा सुषमा स्‍वराज से लेकर नजमा हेपतुल्‍ला, सी विद्यासागर राव जैसे नाम हवा में तैर रहे थे, लेकिन आखिरकार वेंकैया नायडू के नाम पर संसदीय बोर्ड ने मुहर लगा दी।

माना जा रहा है कि राष्‍ट्रपति चुनाव की तरह, बीजेपी के उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार के चुने जाने की पूरी संभावना है। दक्षिण की कई पार्टियों के समर्थन से सरकार के उम्‍मीदवार को जीतने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। विपक्ष की तरफ से महात्‍मा गांधी के पोते गोपाल कृष्‍ण गांधी को उम्‍मीदवार बनाया गया है। बीजेपी उम्‍मीदवार 18 जुलाई को नामांकन करेंगे। 5 अगस्‍त को चुनाव होगा।

वहीँ सोमवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को संसद भवन और सभी राज्यों की विधानसभाओं में शाम 5.0 बजे मतदान संपन्न हो गया तथा निर्वाचक मंडल के अधिकांश सदस्यों ने मत डाले। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए कुल 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें से एक मतदान केंद्र संसद भवन के कमरा संख्या-62 और शेष प्रत्येक राज्य की विधानसभाओं में बनाए गए थे। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था तथा निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।

 

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »