HARIDWAR

हरिद्वार में फिर सेक्स रैकेट का खुलासा, चार लडकियां बरामद, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की प्रमुख साधना त्यागी ने कलियर के गेस्ट हाउसों में छापा मारकर चार लडकियों को आजाद कराया है जबकि तीन आरोपी भी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार में केस दर्ज कर लिया गया है।

एसआई साधना त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो गेस्ट हाउस में छापामारी की गई थी। इसमें चार लडकियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। इनमें से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं जबकि एक कलियर निवासी हैं। मंगलौर की भी एक युवती को पकडा गया है। जबकि ज्वालापुर हरिद्वार की भी एक लडकी आजाद कराई गई है।

ये सभी लडकियां अपनी मजबूरी के कारण ही जिस्मफरोशी के धंधे में आई हैं। उन्होंने बताया कि इन लडकियों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा था। इनको आॅन कॉल बुलाया जाता था। सभी लडकियों की उम्र बीस से पच्चीस साल बताई जा रही है। वहीं तीन आरेापी साकिब निवासी खेडा भगवानपुर, अरशद निवासी सहारनपुर और मुर्तजा निवासी कलियर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों का चालान किया जा रहा है। कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »