HARIDWAR

डीएम की धमकी यदि नेशनल हाई वे पर हुई कोई दुर्घटना तो होगा मुकदमा

दीपक रावत की ख़ास कार्यशैली नैनीताल में भी रही है चर्चित  

देहरादून । सात सालों से चले आ रहे मुजफ्फर नगर से हरिद्वार तक 80 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे के चौडीकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया,एनएचएआई) की लापरवाही के लोगों की जान पर भारी पडते देख जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने एनएचएआई की लापरवाही को असहनीय और सामान्य जन के जीवन पर भारी बताते हुए अथारिटी के अफसरों को विधिवत पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि वे दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले खतरनाक स्थानों पर चेतावनी की सूचनायें नही लगाते तो प्राधिकरण पर लापरवाही से नागरिकों की मृत्यु का कारण बनने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए में मुकदमा दायर किया जायेगा।

जिलाधिकारी की चेतावनी को एनएचएआई के उत्तराखंड प्रकल्प निदेशक पीएस गुसाईं ने भी गंभीरता से लिया है और इसका संदर्भ देते हुए एनएचएआई निदेशक आलोक खन्ना को पत्र लिखा है कि हालांकि निर्माण एजेंसियों ने चौडीकरण स्थलों में स्थान-स्थान पर संकेतक लगाये जरूर हैं लेकिन कई ऐसे स्थल भी पाये गये हैं जहां संकेतक होने चाहिये लेकिन हैं नही। इससे प्राधिकरण की बदनामी हो रही है।

असल में जिलाधिकारी रावत के पाया कि पिछले सात साल में इस चौडीकरण से यातायात में आ रही कठिनाईयों के अलावा मुजफ्फर नगर से हरिद्वार की बीच दुर्घटनाओं में 700 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस आंकडे से चौके जिलाधिकारी ने तत्काल इस बारे में अथारिटी को उचित कदम उठाने और उनमें भी खतरनाक स्थानों पर चेतावनी सूचक पट्ट लगाने को कहा ।

मुजफ्फर नगर से हरिद्वार तक 80 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का चौडीकरण अथारिटी के नई दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग चौडीकरण की महत्वाकांक्षी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन यह काम घोघे की चाल से ही चल रहा है । इससे इस प्रकल्प की संशोधित लागत 16 अरब रूपये हो चुकी है। इसे पूरा करने की पूर्व निर्धारित समयावधि इस साल नवंबर में समाप्त हो रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »