CRIME

ढाई साल के बेटे की पिता ने पीट पीट ली जान

रामनगर, (नैनीताल): इंदिरा कालोनी में एक युवक पर अपने मासूम बेटे की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि शराब के नशे में उसने घर में लड़ाई के दौरान बच्चे को पीटकर मार डाला। दफनाने से पहले ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को को हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा नगर निवासी पूरन ध्यानी ने अपने ढाई साल के बेटे मानस उर्फ मन्नू को पीट-पीटकर मार दिया है। परिजन बच्चे को गंभीर हालत में संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल विक्रम राठौर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की, लेकिन वे हत्या के आरोप से किनारा करते रहे। इस पर पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ की तो उन्होंने मनोज पर मासूम की हत्या करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने कहा, पूरन पहले भी पत्नी सोनी से मारपीट करता था। आज रात भी उसने पत्नी के साथ मारपीट की और बच्चे को भी जमकर पीटा। पूछताछ के दौरान ही पुलिस को पता चला कि पूरन का बड़ा भाई गोपाल ध्यानी शव को दफनाने ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बच्चे के सिर पर चोट के निशान हैं। आरोपी द्वारा पत्नी से अक्सर मारपीट करने की जानकारी मिली है। वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »