डीएम रुद्रप्रयाग ने चौपाल लगाकर गढ़वाली में की ग्रामीणों से बातचीत
ग्रामीणों को भाया जिलाधिकारी का व्यवहार
ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, निस्तारण के दिये आदेश
रोजगार से जुड़ने का प्रयास करें ग्रामीण: मंगेश
मोहित डिमरी की रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड ऊखीमठ की ग्रामसभा हुड्डू में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों के साथ चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित योजनायें पेंशन, मनरेगा कार्य, शौचालय, रोजगार, कृषि, पशुपालन, दुग्ध आदि विषयों की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि हुड्डू ग्रामसभा मंे सोसाइटी फाॅर हिमालय एग्रीकल्चर एडं रूरल डेवलपमेंट कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सोसाइटी से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि इससे सभी लोगों को गांव में ही रोजगार मिलेगा तथा रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मंगलवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने दूरस्थ गांव हुड्डू का भ्रमण किया। उन्होंने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी के व्यवहार से ग्रामीण काफी खुश नजर आये। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले कोई भी जिलाधिकारी गांव में नहीं पहुंचा, जिससे समस्याएं जस की तस हैं और ग्रामीण जनता खासी परेशान है। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से गढ़वाली भाषा में बातचीत की। जिलाधिकारी ने हुड्डू निवासी डाॅ कैलाश चन्द्र भट्ट तथा अवतार सिंह द्वारा उगाई गयी खेती हल्दी व लहसून को भी देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कृषक इस प्रकार की फसल बोएं जिसका उत्पादन अच्छी मात्रा में हो और इससे अधिक लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को फलदार पेड़ लगाने के निर्देश भी दिए। ग्रामवासियों ने अधिशेष के लिए कोल्ड स्टोर की भी मांग की, जिससे कृषकों को नुकसान न हो और उत्पाद का अच्छी मूल्य प्राप्त हो। इसके बाद जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई निर्मित ऊखीमठ-पैंजी मोटरमार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मोटरमार्ग निर्माण में मानकों का अनुपालन न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए विभागीगय अधिकारियों को नालियां तथा स्क्रबर बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि मोटरमार्ग पर नाली न होने से पानी लोगों के घर में घुस रहा है। पैंजी-करोखी मोटमार्ग पर सुरक्षा दीवार न होने से उदयपुर मोहल्ला निवासी गोविन्द सिंह तथा नवीन के क्षतिग्रस्त मकान को खतरा बना हुए है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आवासीय भवनों का जायजा लेकर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ देवानन्द को जांच करने के निर्देश दिए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ देवानन्द, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 रमेश नितवाल नितवाल, खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ धनेश्वरी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी, आरपीएस रावत, जिला उद्यान अधिकारी जीएल मखनवाल आदि उपस्थित थे।