दून की वत्सला शुक्ला ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी
रुद्रप्रयाग के सौरभ सेमवाल ने अर्जित किए 93.8 प्रतिशत अंक
देहरादून । सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। उत्तराखंड में देहरादून की वत्सला शुक्ला 98.4 प्रतिशत व नैनीताल के वेद त्रिपाठी और काशीपुर की आस्था मौर्या ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। देहरादून शहर में एकॉल ग्लोबल स्कूल की छात्रा वेदिका अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक हालिस किए।
नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर के वेद त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। काशीपुर के विजन वेली स्कूल की छात्रा आस्था मौर्या ने भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्घ्त किए। हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल की गरिमा नरुला ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए। केवी ओएनजीसी के नीलांचल जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसजीआरआर पटेल नगर की इलिजा शर्मा 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहीं।
पिथौरागढ़ केवि के छात्र मनीष को 97.2 अंक हासिल हुए। खटीमा के शिक्षा भारती स्कूल के मनीष जोशी को 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। बागेश्वर की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा प्रेरणा कांडपाल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया। रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित आर्यन स्कूल की दूसरी ब्रांच की छात्रा सुहानी छाबड़ा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। चंपावत जिले में नमन जोशी 95.4 प्रतिशत के साथ नंबर वन पर रहे।
महर्षि स्कूल के छात्र विनय जोशी ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। रुद्रपुर के होली चाइल्ड स्कूल के छात्र धैर्य शर्मा के इक्नोमिक्स में 100 नंबर प्राप्त किए। इन्हें 94.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। खटीमा के मनीष जोशी ने 96.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में सीबीएसई का परीक्षाफल रहा बेहतरीन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं का परीक्षाफल घोषित हो गया है। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय बणसू जाखधार (गुप्तकाशी) के छात्र सौरभ सेमवाल ने विज्ञान संकाय में सर्वाधिक 93.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में सीबीएसई बोर्ड के तहत संचालित छह स्कूलों में चार का परीक्षाफल शत-प्रतिशत व दो का परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के वैभव शुक्ला ने विज्ञान संकाय में 93.6 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि डॉ जैक्सवीन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी के छात्र शुभम डंगवाल ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर (भारत सेवाश्रम ऊखीमठ) के छात्रा आस्थ शुक्ला ने 87.4 प्रतिशत अंकों के चौथा और जयदीप शाह ने 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में 68 छात्र-छात्राएं थे, जिसमें 63 ने प्रथम श्रेणी के अंक अर्जित किए हैं। उधर, केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि का परीक्षाफल उत्कृष्ठ रहा। यहां आस्था ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा उमंग और जैनी ने संयुक्त रूप से 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रुद्रप्रयाग में अनूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। यहां सोनाली ने सर्वाधिक 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।