CAPITAL

दून में अवैध बूचडख़ानों पर बड़ी कार्रवाई, कई जगह छापेमारी

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन ने बूचडख़ानों के खिलाफ एक साथ छापेमारी की। तीन अलग-अलग टीमों पर छह बूचडख़ानों पर छापे मारे। यहां अवैध रीके से भैंसों को काटा जा रहा था।

टीम ने मौके से मांस भी जब्त किया है। बूचडख़ाना संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही तीन बूचडख़ाना संचालकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। यूपी की तर्ज पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में भी अवैध बूचडख़ानों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसे लेकर पिछले दिनों पौड़ी में एक दुकान को सीज किया गया था।

दून में शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से टीम ने कार्रवाई की। जिला खाद्य सुरक्षा अभिकरण के अधिकारी अनुज थपलियाल ने बताया कि दून के कारगी, गांधी रोड स्थित इन्नामुल्ला बिल्डिंग और चुक्खूवाला में एक साथ छोपमारी की गई। यहां मानकों को ताक पर रखकर बूचडख़ाने चलाए जा रहे थे। दो जगह पर तो लाइसेंस तक नहीं दिखा पाए।

छापेमारी शुरू होते ही बूचडख़ानों में भगदड़ मच गई। अनुज थपलियान ने बताया कि अवैध तरीके से चलाए जा रहे बूचडख़ानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो स्थानों पर यहां बगैर इजाजत भैंसे काटे जा रहे थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »