इंटरनेट पर छा गयी हरीश रावत की बाहुबली पार्ट -2
हरीश रावत बने हैं बाहुबली और कटप्पा हैं मोदी
देहरादून : सोशल मीडिया पर आए दिन नयी वीडियो शेयर की जाती हैं जिनमें किसी भी मुद्दे को लेकर एक मज़ाक किया जाता । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित सभी प्रमुख इलाकों में हाल ही में एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का बाहुबली अवतार दिखाया गया है। वीडियो में जहां एक तरफ हरीश रावत बाहुबली का किरदार निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कटप्पा के रोल में दिख रहे हैं।
दोनों में तगड़ी जंग चल रही है और हरीश रावत उत्तराखंड को अपने इस वीडियो के बारे में जब हरीश रावत से बात की गई तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि उनका और उनकी पार्टी का इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है. ज़ाहिर है ये किसी बेहद अच्छे वीडियो एडिटर के दिमाग की उपज है। विडियो में हरीश रावत कंधे पर उठाकर उत्तराखंड को बचा रहे हैं।
वीडियो में जहां हरीश रावत का बखान किया गया है, वहीं बीजेपी उनके सामने घबराती नजर आ रही है। हालांकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बताया है, तो वहीं हरीश रावत का कहना है कि इस वीडियो का कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। जो भी हो चुनावी दौर में ये वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और उत्तराखंड में खासा सुर्खियां बटोर रहा हैं।