केदारनाथ से मनोज तथा रुद्रप्रयाग से निष्कासित लक्ष्मी राणा पर कांग्रेस ने जताया भरोसा
25 जनवरी को लक्ष्मी करेंगी नामांकन
रुद्रप्रयाग । आखिरकार लम्बे समय का इंतजार करवाते हुए कांग्रेस हाईकमान ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिस हिसाब से कांग्रेस ने सूची जारी की है इसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी । कांग्रेस पार्टी से खुद ही पार्टी से निष्कासित जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा को रुद्रप्रयाग विधानसभा का टिकट दे दिया है, जबकि केदारनाथ विधानसभा से पत्रकार से नेता बने मनोज रावत पर भरोसा जताया । केदारनाथ विधानसभा से मनोज रावत को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई सवाल खडे किये हैं।
भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी रुद्रप्रयाग जिले की दोनों विधानसभाओं पर अपने पत्ते खोल दिये हैं। विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। सिंबल लेने के लिए प्रत्यासी देहरादून भी पहुंच गये हैं, जबकि जो कार्यकर्ता दिल्ली और देहरादून में पहले से मौजूद थे, उन्हें टिकट नहीं दिया है। ऐसे में रुद्रप्रयाग कांग्रेस में बगावत होने के पूरे आसार भी बन गये हैं। कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. हरक सिंह रावत के साथ के खिलाफ विद्रोह करने वाली रुद्रप्रयाग विधानसभा पर पार्टी से निष्कासित जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा को टिकट दिया है और केदारनाथ विधानसभा से पत्रकार मनोज रावत पर भरोसा जताया है।
दोनों लोगों को टिकट दिये जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता भी असंमजस जैसी स्थिति में आ गये हैं। कांग्रेस पार्टी से रुद्रप्रयाग विधानसभा से जिलाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल, जिला भेषज संघ अध्यक्ष अंकुर रौथाण सहित अन्य कार्यकर्ताओं का नाम दौड़ में था। इसके अलावा केदारनाथ से पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, युवा प्रदेश महामंत्री सुमंत तिवाड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवाण का नाम पैनल में गया था। लेकिन इन सभी में किसी को भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया। रविवार सुबह तक लोगों को विश्वास था कि रुद्रप्रयाग सीट से प्रदीप थपलियाल और केदारनाथ से सुमंत तिवाड़ी को टिकट मिल रहा है, मगर अचानक से दोपहर को मिली रिपोर्ट के बाद सभी हैरान हो गये। किसी को भी विश्वास नहीं था कि कांग्रेस से निष्कासित सुश्री लक्ष्मी राणा को टिकट मिलेगा, जबकि केदारनाथ सीट से मनोज रावत को टिकट देकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को निराश किया।
वहीँ टिकट से महरूम रहे नेताओं का कहना है कि उन्हें यह भी मालूम नहीं है कि कब मनोज रावत कांग्रेस में शामिल हुए और उनका पैतृक आवास कहां है। बहरहाल, जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, उनके कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है और जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया है उनके कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। टिकट मिलने के बाद सुश्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। 25 जनवरी को नामांकन किया जायेगा और किसी भी सूरत में पार्टी की जीत के लिए संघर्ष किया जायेगा। सुश्री राणा को टिकट मिलने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण, सभासद संतोद्दा रावत, नगराध्यक्ष खुशहाल रावत, अशोक चौधरी, कालीचरण सिंह, पंकज भारती, अजय झिंक्वाण, चैन सिंह, चैत सिंह, शंकर पंवार, प्रदीप गोस्वामी, मनोज कंडारी, सुशील गैरोला, माधो सिंह नेगी, प्रदीप बगवाड़ी, रेखा सेमवाल, रंजू खन्ना, हरीश सेमवाल सहित कईं कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।