स्पाइसजेट ने बोइंग से 205 विमान खरीदने का 1.50 लाख करोड़ का किया सौदा
नयी दिल्ली : लो फ्रिल एयरलाइंस स्पाइसजेट ने बोइंग के साथ एक बड़ी डील को अंजाम दिया है। स्पाइसजेट ने 1.5 लाख करोड़ की लागत से 205 विमान खरीदने का मन बनाया है। ये डील भारतीय विमानन क्षेत्र की बड़ी डीलों में से एक है।
इस सौदे की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कुल 205 विमानों का मूल्य 1,50,000 लाख करोड़ रुपए है। सिंह ने कहा, ‘यह भारतीय विमानन क्षेत्र में हुए बड़े सौदों में से एक है। स्पाइसजेट के लिये यह बड़ा सौदा है।’ फिलहाल एयरलाइन के पास 32 अगली पीढ़ी के बी737एस और 17 बामबार्डियर क्यू400एस हैं। बोइंग कंपनी के उपाध्यक्ष रे कार्नर ने कहा, ‘हम 205 विमानों तक की प्रतिबद्धता के लिये स्पाइसजेट के साथ एक दशक से अधिक समय की भागीदारी से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’
सिंह ने कहा कि कंपनी सौदे के वित्त पोषण के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी। स्पाइसजेट के अजय सिंह ने कहा कि नये विमान 20 प्रतिशत कम ईंधन खपत करेंगे और इससे कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी। सिंह ने कहा, ‘यह 22 अरब डॉलर मूल्य के 205 विमान खरीदने के लिये एक समग्र समझौता है।’ गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 59 करोड़ रुपए का लाभ हुआ जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29 करोड़ रुपए था।