विदेशी सैलानी से दोस्ती गांठकर दुराचार
ऋषिकेश : कनाडा की महिला से दोस्ती गांठकर की घिनौनी हरकत, ऑनलाइन मुकदमा दर्ज तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आई एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ और दुराचार का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ ऑनलाइन केस दर्ज कराया है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक कनाडा की एक महिला 14 दिसंबर को लक्ष्मण झूला घूमने आई थी। इसी दौरान राहुल नाम का एक युवक उसके संपर्क में आया। दोस्ती गांठने के बाद हाईवे पर एक निर्माणाधीन पुल के पास ले गया।
महिला का आरोप है कि युवक ने बदनीयती से उसके साथ छेड़छाड़ की और जबरन कुकृत्य किया। शहर में अनजान होने के कारण वह किसी से आपबीती कह नहीं सकी और कनाडा लौट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि महिला द्वारा ऑनलाइन तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हुलिया के आधार पर आरोपी राहुल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि तहरीर में राहुल के पते आदि का जिक्र नहीं है।