TEHRI-GARHWALUttarakhand

थौलधार के प्रतापनगरवासी हुए ओबीसी- विक्रम

प्रमाणपत्र जारी करने के आदेश,भारी जश्न की तैयारी

राजीव रावत 

देहरादून  : प्रतापनगर विधानसभा के थोलधार विकासखंड के करीब 27 गावों में निवासरत फिकवाल समुदाय के लोगों को भी अब ओबीसी का लाभ मिलेगा। विधायक प्रतापनगर के विक्रम सिंह नेगी ने विगत माह विधानसभा के छूटे हिस्से को ओबीसी का लाभ दिलाने के लिए को-रिजैन्डम लगाया था जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मामला ओबीसी आयोग को गया। आयोग ने जिला प्रशासन टिहरी को थौलधार ब्लाक के फिकवाल समुदाय को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश किए।

विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि उपजिलाधिकारी टिहरी और कंडीसौड को प्रतापनगर विधानसभा के थौलधार विकासखंड के सभी गांवो में निवासरत लोगों के फिकवाल के आधार पर ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश जिला प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए है। उन्होनं मुख्यमंत्री हरीश रावत और ओबीसी आयोग का धन्यवाद करते हुए थोलधार की जनता को बधाई दी।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेन्द्र राणा ने कहा कि विपक्षी दलों ने इस मामले को बिगाडने की हर राजनैतिक साजिश की। लेकिन थौलधार की जनता उनके जाल में नही । विधायक प्रतापनगर विक्रम नेगी जी ने हमें कहा था कि आदोंलन से कभी भी ओबीसी नही बनता, इसके लिए आवाश्यक दस्वावेज और थौलधार के इतिहास को लिपिबद्व करके विधायक जी ने दिन-रात मेहनत करके अपना वायदा पूुरा साबित किया कि वो सचमुच विकासदूत है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के अध्यक्ष भरत बुटोला और नगर कांग्रेस चम्बा के अध्यक्ष राजेश्वर बडोनी ने बताया कि थौलधार के लिए ये दीवाली का दिन है। विधायक नेगी ने हमें एक एैतिहासिक तोहफा दिया है , थोलधार में हर तरफ जश्न का माहौल है हमने विधायक जी से समय मांगा है,उनके एतिहासिक स्वागत की तैयारी की जा रही है। थौलधार के हर गांव में विधायक नेगी का स्वागत कर धन्यवाद महारैली निकाली जाएगी।

ओबीसी में शामिल होने पर प्रदेश सचिव मूूर्ति सिंह नेगी, नरेन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह रावत, अनिल राणा, कुसुम राणा, नवजोत तड़ियाल, गिरम्यान सिंह, द्रव्यान सिंह चौहान, मंगल सिंह, बिशन सिंह, दिनेश कृृषाली, दिनेश राणा, जगत राणा, राकेश पंवार, विजेन्द्र सिंह, भजन सिंह, उम्मेद सिंह, बादर सिंह, राम सिंह, विक्रम राणा, दर्शन लाल, हिम्मत सिंह, धर्म सिंह कैंतुरा, प्रताप सिंह रावत, विजय सिंह रावत, नरेन्द्र रावत, अजय लाल, रमन चैहान, रामलाल डोभाल, बलबीर काला, शशि डबराल, किशन राणा, नरेन्द्र रावत, प्रताप नवाल, जयप्रकाश रमोला, हंसलाल बड़ोनी, अतर सिंह कठैत, अजय कठैत, धनपाल कठैत, विजेंद्र राणावत, गिरम्यान नेगी, बालम पंवार, विक्रम बक्शवाण, राजीव जुयाल, सोबत रावत, शेर अली, मो0 इमरान, रणबीर डंगवाल, घनश्याम भण्डारी, बादर भण्डारी, दरम्यान चौहान, पुष्पा राणा, आशा सजवाण, कुसुम राणा, शैलेन्द्र डबराल, बिजेंद्र लाल, मनवीर रमोला, महावीर रमोला, राजेंद्र नवाल, देशराज राणा, शूरवीर नेगी, हीरालाल भट्ट, धर्मवीर पंवार, रामपाल पंवार, बिशन रावत, किशोर सिंह राणा, विक्रम सिंह नेगी, अजय कठैत, अतर सिंह कठैत, दुर्गा सेमवाल, पुरूषोत्तम लाल, सोबन सिंह रावत, अनिरूद्ध कृषाली, सम्पत लाल, रणबीर सजवाण, प्रताप अधिकारी, भरत सिंह रावत ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक प्रतापनगर का धन्यवाद किया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »