CAPITAL

पत्रकारों से समदृष्टि अपनाने की अपेक्षा के साथ हरीश रावत ने किया सूचना भवन का लोकार्पण

देहरादून : इस भवन की पहचान हमारी संस्कृति और परम्परा के रूप में होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया को राज्य के सकारात्मक पहलू को देश दुनिया में पहुंचाने का काम करना होगा। उन्होंने मीडिया से समदृष्टि अपनाने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सूचना भवन में हमारे प्रेरणास्रोत रहे पत्रकारों के नाम पर कक्षों का नामकरण किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लाडपुर, रिंग रोड स्थित सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के नवनिर्मित ‘सूचना भवन‘ का लोकार्पण के अवसर पर कही ।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तराखण्ड ने देश के कई राज्यों से बेहतर कार्य किया है। महिलाओं की स्थिति सुधारने हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयासरत् है। राज्य में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी पिछले 2 वर्षों में बेहतर कार्य हुआ है। इंदिरा अम्मा कैंटीन के जरिए सस्ता एवं स्थानीय व्यंजन परोसा जा रहा है। इससे एक तरफ तो महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस व्यवस्था से स्थानीय उत्पादों को प्रयोग होने से इन्हें बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही इनकी मांग भी बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार द्वारा लोकल शिल्प को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हिमाद्री‘ को उत्तराखण्ड के ब्राण्ड के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। एक ब्राण्ड के रूप में हिमाद्री देश-विदेश में पहचान बना रहा है। उन्होने कहा कि परम्परागत उत्पादों को ब्राण्ड के रूप में स्थापित करना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमने विभागों के खर्च करने की क्षमता बढ़ाई है। यदि हमारे निर्माणकारी विभागों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है तो यह राज्य के लिए लाभकारी है। आज हमारी अन्य राज्यों पर निर्भरता समाप्त होती जा रही है।

उन्होंने कहा कि सूचना विभाग ने पत्रकारों हेतु आशातीत कार्य किया है। पत्रकारों हेतु कल्याण कोष, पेंशन एवं कठिन परिस्थिति में रह रहे पत्रकारों के संरक्षण हेतु सूचना विभाग लगतार कार्य कर रहा है। सामाजिक सरोकार से जुड़े पत्रकारों को भी सूचना विभाग से लगातार संरक्षण दिया जा रहा है।

सचिव एवं महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा ने कहा कि सूचना तंत्र किसी भी प्रदेश, सरकार के साथ ही किसी भी विभाग के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। सरकार द्वारा अपने कार्यक्रमों की नीति निर्धारण तो किया जाता है लेकिन उस नीति को जन-जन तक पहुचाना सूचना विभाग का काम है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने 3 महिला हाट(आई0टी0पार्क देहरादून, भीमतल्ला चमोली व काशीपुर) का शिलान्यास किया। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा प्रकाशित वर्ष 2017 हेतु कैलेण्डर का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता शांति भटट्, अपर निदेशक सूचना डाॅ0 अनिल चन्दोला, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, पत्रकार गण, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के सदस्यगण सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »