TEHRI-GARHWALUttarakhand

मुख्यमंत्री ने किया कीर्तिनगर तहसील का उद्घाटन

देवप्रयाग विस क्षेत्र अंतर्गत 10 करोड 76 लाख 16 हजार की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

कीर्तिनगर । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 11वीं नवसृजित कीर्तिनगर तहसील का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत 10 करोड 76 लाख 16 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण, पौडीखाल से धौड़ियालधार मोटर मार्ग का नव निर्माण 6.00 किमी का लोकार्पण, पौडीखाल से पाटावालागाॅंव मोटर मार्ग का पुर्न निर्माण सुधार एवं डामरीकरण लम्बाई 6.10 किमी का लोकार्पण तथा न्यूली-मठुरगाॅंव हल्कावाहन का भारी मोटर वाहन मार्ग में परिवर्तन एवं डामरीकरण लम्बाई 3.00 किमी का षिलान्यास, चुन्नीखाल-खागंचा का पुर्ननिर्माण एवं सुधार व डामरीकरण के द्वितीय चरण लम्बाई 6.00 किमी0 कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होने 5 हाई स्कूलों का इण्टर में उच्चीकरण की तथा 2 जुनियर हाई स्कूलो का हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोशणा की जिनमें कन्या हाई स्कूल मलेथा, राजकीय हाई स्कूल खोला-कडाकोट, हाई स्कूल डाॅंग तथा चैकी हाई स्कूल का इण्टर कालेज में उच्चीकरण तथा जूनियर हाई स्कूल डडुवा हिन्सरियाखाल व जूनियर हाई स्कूल उन्नाडा का हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोशणा की, इसके साथ ही चैरास मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु धनराषि दिये जाने की घोशणा भी की, नगर पंचायत कीर्तिनगर में नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी द्वार लगाने की भी घोशणा की, इसके साथ ही उन्होने नौला-तेगड सडक की भी मंजूरी दी और नव सृजित तहसील में न्याय पंचायत रोमधार व जखेड़ षमिल करने की भी घोशणा तथा कीर्तिनगर में उपकोशागार खोलने की भी घोशणा की, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के 3 दर्जन से अधिक षिक्षको एवं सामाजिक कार्यकार्ताओं को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिये 4 चिजे हैंे खेती, षिक्षा, षिल्पकारी व स्थनीय संस्कृति व पर्यटन जिससे प्रदेष का विकास होगा।

बुधवार को मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर द्वारा कीर्तिनगर पहुचे। जहाॅं खुली जीप द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रैली का आयोजन भी किया गया, मुख्यमत्री ने 11 वीं नवसृजित कीर्तिनगर तहसील का उदघाटन के साथ ही जनसभा को सम्बोधित करते हुये बताया कि इस तहसील में 84 ग्राम सभा के 45 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा जिसमें 8 न्याय पंचायत हैं, उन्होने महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री बताया कि सरकार 2018 तक सभी गाॅंवों को सड़को से जोडा जायेगा।

इस अवसर पर क्षेत्र के विद्यायक व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग को जिला बनाने की माॅंग मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी साथ ही उनके विधान सभा क्षेत्र में की गई घोशणाओ पर धनराषि उपलब्ध कराने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्शण किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अनिता निजवाला, नगर पंचायत अध्यक्ष कल्पना कठैत, काग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रघुबीर सिह भण्डारी, जिलाधिकारी इन्दुधर बौड़ाई, पुलिस अधीक्षक एन0 एस0 नपलच्याल, अपर जिलाधिकारी डा. शिव कुमार वरनावाल सहित भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »