UTTARAKHAND

नरेंद्र नगर का युवा बोला: शराब का ठेका नहीं, स्वास्थ्य-शिक्षा-रोज़गार चाहिए…

नरेन्द्र नगर विधानसभा का हर युवा है “विकास”, शराब का ठेका नहीं स्वास्थ, रोजगार, शिक्षा दीजिए मंत्री।
मंत्री सुबोध उनियाल पर युवा शक्ति ने दागे सवाल ही सवाल।

युवाओं के सवालों के डर से मंत्री रहे नदारद
गजा तहसील में भी जन जन की सरकार जन जन के द्वार में मंत्री और अधिकारियों से सीधा सवाल
मंत्री जी से सीधा सवाल लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पताल से ज्यादा जरूरी आपके लिए ठेका है क्या?

अब पहाड़ के हर गांव का युवा और लोग अपने अधिकारों की बात मंत्री से और अधिकारियों से करेंगे।

डरना नहीं, ये मंत्री और अधिकारी हमारे लिए हैं। इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। इनको जनता का डर होना चाहिए। वीरेंद्र असवाल भाई आप जैसे युवा हर क्षेत्र में होने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »