DEHRADUNUTTARAKHAND
कौन हैं IG सदानंद दाते जिनकी वापसी से हलचल?

देहरादून
IG सदानंद दाते की उत्तराखंड में वापसी
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस में वापसी कर रहे हैं।
सोमवार को दाते उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में फिर से ज्वाइनिंग करेंगे।
पिछले छह साल से आईजी सदानंद दाते सीबीआई में थे डेपुटेशन पर।
उत्तराखंड में रहते हुए सदानंद दाते नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जैसे चार बेहद महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके है।
दाते की पहचान जनता की समस्या सहृदय तरीके से सुनने वाले अधिकारियों में रही है।
वो उत्तराखंड में रहे है बेहद चर्चित अधिकारी।



