UTTARAKHAND

ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे के विरोध में बवाल, हाईवे-रेल ट्रैक जाम, पुलिस पर पथराव, SSP ने संभाला मोर्चा…

ऋषिकेश: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए किए जा रहे सर्वे के विरोध में ऋषिकेश में रविवार को बवाल हो गया। इससे नाराज लोगों ने हरिद्वार मुख्य हाईवे और बाईपास पर जाम लगा दिया। साथ ही मनसा देवी फाटक पर रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया।

रेलवे ट्रैक पर बैठे लोगों को हटाने की कोशिश की गई तो भीड़ में शामिल शरारतीतत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। छह ट्रेनें ट्रैक पर खड़ी हो गईं। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी।

बवाल बढ़ने पर देहरादून जिले के अन्य थानों सहित हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी जिले से भी पुलिस बल को बुलाना पड़ा। शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

सुप्रीम कोर्ट ने ऋषिकेश के बाहरी क्षेत्र में खाली पड़ी वन विभाग की जमीन को लेकर रिपोर्ट देने को कहा था। शुक्रवार से इसके लिए सर्वे कार्य शुरू हुआ। रविवार को भी वन विभाग, राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में सर्वे कार्य शुरू किया।

सुबह करीब 11:30 बजे हरिद्वार बाईपास, हरिद्वार हाईवे और रेलवे ट्रैक को लोगों ने जाम कर दिया। इससे वाहन और ट्रेनों संचालन बाधित हो गया। शाम करीब चार बजे पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी ने ट्रैक पर बैठे लोगों को हटाना शुरू कर दिया।

एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। देररात तक पुलिस हंगामा करने वालों को चिह्नित करने के लिए गश्त करती रही।

वन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्थानिक जनता का विरोध SSP ने सभाला मोर्चा

28.12.2025 को उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में वन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्थानिक जनता द्वारा राजमार्ग व रेल मार्ग को अवरुद्ध किया गया वह पुलिस वह वन विभाग द्वारा काफी समझाने के बाद भी राजमार्ग को वह रेल मार्ग को अवमुक्त नहीं किया गया।

उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली गई व जनता को राजमार्ग एवं रेल मार्ग से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जनपद देहरादून व आसपास के जनपदों से एकत्रित फोर्स के साथ ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च(flag march) किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »