DEHRADUNUTTARAKHAND
‘चाइनीज–चिंकी’ कहकर की मारपीट, देहरादून में 17 साल के छात्र एंजेल चकमा की चाकू मारकर हत्या

देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा (उम्र 17 साल) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। एंजेल कुछ सामान खरीदने गए थे। तभी कुछ युवकों ने चाइनीज, चिंकी, मोमोज जैसे कमेंट्स किए। विरोध करने पर हमला बोल दिया। 17 दिन तक इलाज चला, फिर मौत हो गई।
वो देहरादून की जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में MBA के छात्र थे। इस हत्याकांड में 5 आरोपी शौर्य राजपूत, अविनाश नेगी, सूरज खवास, आयुष बदोनी और सुमित गिरफ्तार हैं। मुख्य आरोपी यश अवस्थी की तलाश जारी है।


