UTTARAKHAND
Ethiopia Volcano Eruption: भारत पर खतरा टला, चीन की बढ़ी चिंता

Ethiopia Volcano Eruption : इथोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख से भारत पर खतरा टला, अब चीन की बढ़ी टेंशन
इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख का असर भारत के कई शहरों में दिख रहा है। एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। कई फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है।
इथियोपिया के हेली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी की राख ने भारत के कई शहरों को प्रभावित किया है। ये राख सोमवार रात करीब 11 बजे दिल्ली-NCR पहुंच गई है।
मौसम विभाग इस घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है। ये पूरी घटना लंबे समय से शांत ज्वालामुखी के रविवार (23 नवंबर) को फटने के बाद घटी है। ये ज्वालामुखी 10,000 सालों में पहली बार फटा है। इससे राख और सल्फर डाइऑक्साइड का एक मोटा गुबार आसमान में ऊपर छा गया है।



