उत्तरकाशी की रामलीला में मुख्य अतिथि देहरादून रामलीला अध्यक्ष ने कही ये बात !

उत्तरकाशी/देहरादून : उत्तरकाशी के विकास भवन, लदाड़ी, बाड़ागड्डी मैदान में ” श्री युवा आदर्श रामलीला समिति, उत्तरकाशी ” द्वारा ‘ रामलीला मंचन ‘ का आयोजन चल रहा है। आज के रामलीला में ” षष्टम दिवस – केवट लीला दिवस ” में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने रामलीला समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओ के साथ रामलीला में प्रतिभाग किया।

आपको बता दें कि रामलीला के केवट लीला दिवस में केवट संवाद, राम केवट संवाद, सरयू नदी पर नाव के दर्शय को दर्शकों ने बहुत सराहना करी।

रामलीला के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने अन्य अथितियों व समिति के सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलित कर रामलीला दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि अभिनव थापर ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास रामलीलाओं से है और मां गंगा की धरती उत्तरकाशी की यह प्राचीन रामलीला मंचन के द्वारा ‘ माँ गंगा और राम जी ‘ के रिश्तों को जीवंत रखती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार राजा भगीरथ ने शिवजी की तपस्या के उपरांत ही भागीरथी नदी धरती पर गंगोत्री से अवतरित हई और माँ गंगा के आशीर्वाद के उपरांत ही उनके कुल में भगवान राम का जन्म हुआ, इसीलिए माँ गंगा की धरती उत्तरकाशी और रामजी का हजारों वर्षों से अभिन्न रिश्ता है। 1952 में टिहरी और उत्तरकाशी एक ही जिला हुआ करता था, और हम टिहरी – उत्तरकाशी की 1952 की पुरानी टिहरी की पौराणिक रामलीला को देहरादून में पुनर्जीवित करने के संकल्प में कार्यरत हैं, जिससे हमारी लोक संस्कृति को देश विदेशों तक बढ़ावा मिल सके। रामलीला के आयोजकों को भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में ‘ श्री युवा आदर्श रामलीला समिति, उत्तरकाशी ‘ के अध्यक्ष महेंद्र नौटियाल, संयोजक देवेंद्र नाथ, संरक्षक विजेंद्र नौटियाल, सदस्य कमल सिंह रावत व अन्य सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि अभिनव थापर व अन्य अथितिगणों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान रामलीला में मुख्य अतिथि अभिनव थापर, विशिष्ट अतिथि पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, उत्तरकाशी के पूर्व सैनिकों का संगठन के सदस्य व अन्य अथितियों ने भाग लिया।



