EXCLUSIVEUTTARAKHAND

चौखुटिया आन्दोलन ने उजागर की सिस्टम की कमज़ोरियाँ, स्वास्थ्य मंत्री पर उठे सवाल। [VIDEO]

बीमार है सिस्टम, इलाज चाहिए” — चौखुटिया से उठी जनता की हुंकार।

अनीता राजेंद्र जोशी:-रिपोर्ट: बीते 2 अक्टूबर से अल्मोड़ा ज़िले के चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली को लेकर जनता लामबंद है। चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं के खिलाफ शुरू हुआ यह आन्दोलन अब प्रदेशव्यापी जनआन्दोलन का रूप ले चुका है।

आन्दोलन की शुरुआत भुवन सिंह कठायत और उनके साथियों ने की थी, जिन्होंने स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, उपकरणों की खराब हालत और मरीजों की लगातार बढ़ती परेशानियों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। जब प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज़ बुलंद करनी शुरू की।

अब भुवन सिंह कठायत और उनके साथियों ने चौखुटिया से देहरादून तक की पैदल यात्रा शुरू कर दी है। उनका उद्देश्य है – राज्य सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी सच्चाई से अवगत कराना और ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में सुधार की ठोस नीति बनवाना।

जनता की मांग है कि सरकार न सिर्फ चौखुटिया अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करे, बल्कि पहाड़ी इलाकों के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सुविधाओं, दवाओं और स्टाफ की कमी को दूर करे।

फिलहाल आन्दोलनकारियों की यात्रा देहरादून की ओर बढ़ रही है, जहां वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जनस्वास्थ्य सुधार के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

चौखुटिया से उठी ये आवाज़ अब पूरे उत्तराखंड में गूंज रही है — “स्वास्थ्य हमारा अधिकार है, व्यवस्था में सुधार चाहिए!”

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »