कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित

!!कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित!!
रुड़की (हरिद्वार):- शिक्षक एवं साहित्यकार कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ को साहित्य एवं सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान तथा उत्तराखंड से प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित सम सामयिक स्तम्भ लेखन के लिए मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन फरीदाबाद, हरियाणा द्वार समारोह पूर्वक मानद डॉक्टरेट उपाधि से कास्टल ऑफ आर्ट थियेटर दसमेश प्लाजा तृतीय तल सेक्टर 20 बी फरीदाबाद,एन.सी.आर. दिल्ली में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। डाक्टर कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ वर्तमान समय में विद्या भारती से सम्बद्ध रुड़की स्थित वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, हरिद्वार रोड़ रुड़की में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सी.पी यादव ने समारोह में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने लम्बे समय एक शिक्षक के रूप में अनुकरणीय योगदान के साथ-साथ उत्तराखंड से प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित स्तम्भ लेखों का साहित्य के क्षेत्र में उनका असाधारण प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
साहित्य लेखन के क्षेत्र में साहित्यकार कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ की समाज के प्रति प्रतिबद्धता समाज व हम सबके लिए प्रेरणादायक है। साहित्य लेखन के क्षेत्र में डाक्टर कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ की प्रतिबद्धता समाज तथा साहित्य जगत के लिए अनुकरणीय मानक स्थापित करती है। लम्बे समय से उत्तराखंड की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं दैनिक समाचार पत्रों में उनके प्रकाशित स्तम्भ लेख समाज व राष्ट्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण तथा लेखन के प्रति उनकी दृष्ढ इच्छाशक्ति कार्य नीति का ही प्रमाण है।
मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सी.पी यादव ने कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ को मानद डॉक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन परिवार आपको मानद डॉक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित करते हुए अपार हर्ष एवं खुशी की अनुमति करता है। समाज व राष्ट्र के सम सामयिक ज्वलंत विषयों पर आपके लेख समाज व मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन परिवार के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं।
फरीदाबाद, दिल्ली स्थित कास्टल ऑफ आर्ट थियेटर दसमेश प्लाजा में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा,समाजसेवा,साहित्य,जल प्रबंधन आदि के क्षेत्र में भारत वर्ष के चौदह राज्यों के 68 प्रतिभावान बुद्धिजीवियों को मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार ,रुड़की से शिक्षक एवं साहित्यकार कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ भी सम्मिलित हैं।
मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन परिवार की ओर से
मानद डॉक्टरेट पुरस्कार की उपाधि से सम्मानित डाक्टर कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने मानध उपाधि अलंकरण समारोह के अवसर पर कहा कि मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन द्वारा मानद डॉक्टरेट पुरस्कार की उपाधि से सम्मानित होना यह मेरे जीवन का अत्यंत सूक्ष्म और प्रेरणास्पद क्षण है।
फाउंडेशन परिवार द्वारा यह सम्मान मुझे सकारात्मक सोच, निरंतर प्रयास और लम्बे समय से साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित स्तम्भ लेख के द्वारा समाज और राष्ट्र के प्रति मुझे सतत् नई ऊर्जा प्रदान करते हैं ताकि देश और समाज के निर्माण में सार्थक योगदान दिया जा सके।
डाक्टर कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने कहा कि शिक्षा,समाजसेवा,साहित्य,जल प्रबंधन आदि अनेक क्षेत्रों में जो महानुभाव समाज जागरण में समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं विद्वत जनों को फाउंडेशन परिवार जो पिछले दो वर्षों से जो सम्मानित करने का कार्य कर रहा है,वह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि बुक ऑफ़ रिकॉर्ड फाउंडेशन द्वारा समाज के ऐसे नवाचारियों को सम्मान प्रदान करना है,जो अपने नये शोध,लेख, कविताओं एवं वे सारे प्रयोग जो समाज को समाज व राष्ट्र जागरण को बढ़ावा दे रहे हैं।
आज ऐसे शिक्षा ,साहित्य,जल प्रबंधन आदि के क्षेत्र में कार्य करने वाले वे सभी सृजनशील,कर्तव्यनिष्ठ और समाज हित में अपनी पहचान बना चुके सभी सम्मानित महानुभावों को इस अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं कि वे सक्रिय जीवन की अपने अनुभव से प्रेरणा देते रहे।