‘गुरुजी’ ने स्कूल में छात्रों से धुलाई निजी कार, निलंबित
'गुरुजी' ने स्कूल में छात्रों से धुलाई निजी कार, निलंबित

‘देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार के सहायक अध्यापक घनश्याम तिवारी पर छात्रों से अपनी निजी कार धुलवाने का आरोप है। शिक्षक को इसके आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।
विस्तृत जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी थराली को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को सौंपेंगे। अध्यापक पर लगे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है, जिसमें स्कूल परिसर के पास सड़क किनारे खड़ी कार को स्कूली बच्चों से धुलवाते हुए खुद शिक्षक बात करते हुए देखे गए हैं।
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि छात्रों को पढ़ने की जगह निजी कार्य करवाना कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है और ऐसी हरकतों को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी उप शिक्षा अधिकारी थराली को दी गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।