CAPITALDEHRADUNNATIONALPOLITICSUttarakhand

स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर स्थानीय उद्योगों को करें मजबूत: मुख्यमंत्री

स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर स्थानीय उद्योगों को करें मजबूत: मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की भूमिका पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना न केवल हमारी परंपराओं और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करता है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराता है।

मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से साफ-सफाई, ग्राहक सुविधा और बाजार व्यवस्थापन पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु प्रयासरत है तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने  के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।

User Rating: Be the first one !

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »