चमोली के पूर्णा गांव में भू-धंसाव से गंभीर स्थिति, 15 घरों में बढ़ी दरारें
चमोली के पूर्णा गांव में भू-धंसाव से गंभीर स्थिति, 15 घरों में बढ़ी दरारें

ग्रामीणों को राहत शिविर में शरण लेनी पड़ी, खतरा बढ़ने से दहशत में लोग
चमोली। चमोली जिले के पूर्णा गांव में हालात काफी चिंताजनक हैं। यहां घरों के आसपास दो से तीन इंच पानी निकलने से करीब 15 मकानों में दरारें आ गई हैं और ये दरारें बारिश और धूप के कारण और भी चौड़ी होती जा रही हैं। खतरे को देखते हुए अधिकांश ग्रामीणों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और राहत शिविरों में शरण ली है।
पिछले दिनों चमोली में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा और 129 सड़कें बंद हो गईं थीं। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। पूर्णा गांव में भी भू-धंसाव की समस्या गंभीर है, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।
चमोली जिला उत्तराखंड का एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां आपदाएं आम हैं। प्रशासनिक स्तर पर राहत और पुनर्वास के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी कई परिवार अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं।