गौचर हवाई पट्टी पर चाक-चौबंद सुरक्षा, पीएम के प्रस्तावित हवाई सर्वेक्षण को देखते हुए पुख्ता इंतज़ाम

गौचर (चमोली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के प्रस्तावित हवाई सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए गौचर हवाई पट्टी को कंटीजेंसी हेलिपैड के रूप में चिन्हित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी और पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट ने गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर संपूर्ण सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हवाई पट्टी व आसपास के क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग की जा रही है। सभी अधिकारियों व जवानों को निर्देशित किया गया कि वे समय से पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें।
सुरक्षा प्रबंधन में शामिल सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय और संचार व्यवस्था मजबूत रखने पर जोर दिया गया। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए कंटीजेंसी प्लान को भी सक्रिय रखा गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।