उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का संचालन फिर शुरू
मौसम विभाग की चेतावनी पर स्थगित की गई थी चारधाम यात्रा

मौसम विभाग की चेतावनी पर स्थगित की गई थी चारधाम यात्रा
देहरादून। मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट, डिविजन, नई दिल्ली के उत्तराखण्ड के जनपद चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान की चेतावनी के कारण जल भराव की स्थिति को देखते हुये यात्रियों की सुरक्षा हेतु चारधाम यात्रा 01 सितम्बर 2025 से 05 सितम्बर 2025 तक स्थगित की गयी थी। अब आयुक्त, गढ़वाल एवं अध्यक्ष नियंत्रक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम यात्रा प्रबन्धन एवं नियंत्रण, संगठन के निर्देश पर अब दिनांक 06 सितम्बर 2025 से चारधाम यात्रियों के पंजीकरण एवं यात्रा का संचालन किया जा रहा है, साथ ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, और चमोली स्थानीय परिस्थितियों और मौसम को देखते हुए अपने विवेकानुसार यात्रियों का आवागमन एवं यात्रा को रोकने के सम्बन्ध में अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे।