UTTARAKHAND

स्कूल में खौफनाक वारदात: छात्र ने भरी क्लास में शिक्षक को मारी गोली

स्कूल में खौफनाक वारदात: छात्र ने भरी क्लास में शिक्षक को मारी गोली

एक शिक्षक को छात्र को थप्पड़ मारना उस समय भारी पड़ गया जिस समय स्कूल में पडाई के दोरान शिक्षक ने किसी कारण वश छात्र को डाट फटकार दिया

जिससे आक्रोशित छात्र ने अपने लंच बॉक्स में तमंचा ला कर अध्यापक को गोली मार दी।

गोली लगने के बाद स्कूल में के छात्रों में अफरातफरी मच गयी और आनन फानन में घायल शिक्षक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जंहा उनका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि अध्यापक के दाएं कंधे के नीचे गोली लगी है पुलिस के अनुसार,

दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल में लाया था।

आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर के कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया। छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। ओर पुलिस को सौंप दिया तो वंही घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »