UTTARAKHAND

हरिद्वार के प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बड़ा हादसा, हरिद्वार के प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत।

हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मानसा देवी मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा मंदिर के पास स्थित सीढ़ियों पर हुआ, जहां अचानक भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों की इस भगदड़ में मौत हो गई है वहीं लगभग 30 से 40 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय, हरिद्वार में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस-प्रशासन की टीम स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ थी क्योंकि सावन का महीना चल रहा है, और इसी बीच यह हादसा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »