केदारनाथ में प्रतिबंध के बावजूद हेली उड़ान: हेरिटेज एविएशन पर कार्रवाई, बीकेटीसी अध्यक्ष थे सवार

केदारनाथ में प्रतिबंध के बावजूद हेली उड़ान: हेरिटेज एविएशन पर कार्रवाई, बीकेटीसी अध्यक्ष थे सवार
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हेली कंपनियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। यात्रा सीजन के शुरुआती चरण में हुई कई हेली दुर्घटनाओं के बाद प्रशासन ने साफ निर्देशों के तहत हेली सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके, हेरिटेज एविएशन कंपनी ने नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए सोमवार को प्रतिबंध के बावजूद खराब मौसम में केदारनाथ में हेलीकॉप्टर उतारा।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हेलीकॉप्टर में बद्री-केदार मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष स्वयं सवार थे। जब इस अनाधिकृत उड़ान की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) को लगी, तो अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए हेलीकॉप्टर को केदारनाथ में ही ग्राउंड करवा दिया।
सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर को पूरे 24 घंटे तक वहीं रोके रखा और यूकाडा को इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि लगातार हो रही हेली दुर्घटनाओं और मौसम की अस्थिरता के कारण केदारनाथ धाम में फिलहाल हेली उड़ानों पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद इस प्रकार की लापरवाही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ मानी जा रही है।
अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन कितनी सख्ती दिखाता है और संबंधित अधिकारियों व कंपनियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।