UTTARAKHAND

रुड़की: कांवड़ यात्रा से पहले नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, जाली नोटों समेत तीन गिरफ्तार

रुड़कीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के एक इनपुट के बाद एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में नकली नोट खपाने की तैयारी कर रहे एक गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि उनको जानकारी मिली कि रुड़की में बड़े पैमाने पर नकली नोट तैयार किए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने एसओजी की टीम को इस काम पर लगा दिया।

इसके बाद टीम ने बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी ग्राम हरीपुर हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून, मनीष कुमार पुत्र स्व० लेखपाल निवासी कुडीनेत वाला रायसी कोतवाली लक्सर और हिमांशु पुत्र पलटूराम निवासी वर्ल्ड बैंक कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 500-500 के जाली नोट की 12 गड्डी कुल छह लाख रुपये बरामद किए है।

Related Articles

Back to top button
Translate »